एटीएफ महंगा, एलपीजी सस्ता… कीमतों में हुआ बड़ा फेरबदल

नई दिल्ली। विमान ईंधन की कीमतों में शुक्रवार को 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। वहीं वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये कम कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय मानक दरों में उतार-चढ़ाव के अनुरूप यह कदम उठाया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी स्थित देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर जेट ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,677.88 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.9 प्रतिशत बढ़कर 92,021.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह बढ़ोतरी पिछले महीने 7.5 प्रतिशत (6,271.5 रुपये प्रति किलोलीटर) की भारी वृद्धि के बाद हुई है, जिससे एयरलाइंस की परिचालन लागत बढ़ गई थी।,जुलाई में यह बढ़ोतरी अप्रैल से शुरू हुई तीन मासिक कटौतियों के बाद हुई थी। इन तीनों कटौतियों में कुल मिलाकर कीमतों में 12,239.17 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती हुई थी।
इसके बाद की बढ़ोतरी (8,949.38 रुपये प्रति किलोलीटर) ने लगभग तीन-चौथाई कीमतों में कमी के लाभ को खत्म कर दिया है। एटीएफ की कीमतों में यह वृद्धि वैश्विक तनाव और व्यापार युद्धों के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई तेजी के अनुरूप है। इससे वाणिज्यिक एयरलाइंस पर बोझ बढ़ेगा, जिनकी परिचालन लागत में ईंधन का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत होता है। मूल्य वृद्धि के प्रभाव पर एयरलाइनों से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। मुंबई में एटीएफ की कीमत 83,549.23 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 86,077.14 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। चेन्नई और कोलकाता में इसकी कीमत क्रमशः 95,512.26 रुपये और 95,164.90 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।
वैट जैसे स्थानीय करों के प्रभाव के कारण, दरें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं। साथ ही, तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की है। राष्ट्रीय राजधानी में अब वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत 1,631.50 रुपये है। वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमतों में यह लगातार पांचवीं कटौती है। पिछली बार एक जुलाई को 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में 58.5 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले, एक जून को कीमतों में 24 रुपये, एक मई को 14.50 रुपये और एक अप्रैल को 41 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।
जहां तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं गर्मियों के महीनों में कम मांग के कारण मानक एलपीजी की कीमतों में नरमी आई है। वैट सहित स्थानीय करों के प्रभाव के आधार पर, एटीएफ और एलपीजी की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 853 रुपये पर अपरिवर्तित रही। अप्रैल में घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।