‘बिल्डिंग ए साइबर फ्री नेशन’ के अंतर्गत सेमिनार आयोजित

जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा ‘बिल्डिंग ए साइबर फ्री नेशन’ के अंतर्गत बुधवार पुलिस रातानाडा में सरदार पटेल सभागार में सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह सांदू, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन आयुक्तालय जोधपुर के श्री सुरेश सोनी, साइबर एक्सपर्ट अंकित चौधरी व उनकी टीम के साथ ही पुलिस लाईन ऑफिसर श्री रामसिंह चारण सहित विभिन्न सरकारी विद्यालयो के विद्यार्थी एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
सेमिनार में साइबर क्राईम से संबंधित विधिक जानकारी एवं प्रक्रियाओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न साईबर क्राइम से संबंधित विषयों के प्रति जागरूक किया गया।