कारवां क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच खोखर नियुक्त
जोधपुर। जोधपुर के धुरंधर क्रिकेटर इकरामुद्दीन खोखर अब कारवां क्रिकेट एकेडमी में अपनी सेवाएं देंगे। एकेडमी के निदेशक रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर इकरामुद्दीन खोखर अपने अनुभव से खिलाड़ियों से रूबरू होंगे।
कारवां क्रिकेट एकेडमी ने बहुत कम समय में कई खिलाड़ी तैयार किये हैं। एक वर्ष में ही कई खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय चयन हुआ है। खिलाड़ियों की नैसर्गिक प्रतिभा को समझकर रफ़ीक़ कारवां ने अपने स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है। अब अनुभवी इकरामुद्दीन खोखर के एकेडमी में आने से बहुत जल्दी और भी खिलाड़ी तैयार होंगे। खोखर स्वयं भी प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं और उनके अनुभव का फायदा नए और उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा। खोखर ने बताया कि कारवां एकेडमी से जुड़ना बहुत गौरव की बात है और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि एकेडमी से जोधपुर से रवि बिश्नोई जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो और अपने देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करे।