आईनिफ्ड की छात्रा का खुशी का चयन
जोधपुर। फैशन इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट खुशी लोढ़ा का इस वर्ष की लैक्मे फैशन वीक की इम्पलीमेंशन टीम मे सिलेक्शन हुआ है निर्देशक नवीन मोहनोत ने बताया कि मुंबई में 12 से 16 अक्टूबर तक होने वाले फैशन वीक के दौरान कई मशहूर अभिनेताओं ,फैशन डिजाइनर के साथ काम करने का मौका मिलेगा।