नो बैग डे पर हिन्दी की तीन कहानियों का होगा मंचन
जोधपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थियों के लिये बस्ते के बग़ैर शिक्षा का नवाचार प्रारम्भ किया है जिसके अन्तर्गत निर्धारित थीम के अलावा सप्ताह में आने वाले उत्सव व त्योहार भी इसी दिन आयोजित किये जाने की कड़ी में शनिवार 17 सितम्बर को 11 से 1 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर परिसर में हिन्दी दिवस की श्रृंखला के अन्तर्गत तीन कहानियों का मंचन किया जाएगा। ,
प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने बताया कि मुन्शी प्रेमचन्द की कहानी ‘ईदगाह’, भारतेन्दु हरीशचन्द्र का नाटक ‘अन्धेर नगरी’ तथा लोक कथा ‘भेड़िया आया’ का मंचन प्रमोद वैष्णव के निर्देशन में किया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दी साहित्यकार डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, दिनेश सिन्दल तथा विभागीय प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिथिला चारण उपस्थित रहेंगे।