पाली-सोजत रोड हाईवे पर बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल
पूर्व सरपंच कुंदन सिंह पंवार की तत्परता से मिली मदद, एक जोधपुर रेफर
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत सिटी ।गुरुवार शाम पाली से सोजत रोड की ओर आते समय सागर होटल के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गणपत और पारस पुत्र गणपत, निवासी चौकीदारों की ढाणी, सोजत रोड, के रूप में हुई है। दुर्घटना में गणपत की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब सोजत रोड के पूर्व सरपंच कुंदन सिंह पंवार और सवाई सिंह देवड़ा पाली से लौटते समय हाईवे पर थे। उन्होंने दोनों युवकों को तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखा और कुछ ही पलों में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़ेl
घटना के तुरंत बाद कुंदन सिंह पंवार ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया, लेकिन देर होने के कारण उन्होंने राहगीरों खुमाराम मकवाना (निम्बी मांडा), प्रेम नाथ (बोरनाडी) और अन्य लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहन से राजकीय अस्पताल सोजत रोड पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गणपत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व सरपंच की मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता से समय पर घायलों को उपचार मिल सका, जिसकी क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।