मौल्ला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी का 177वाँ उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया
चादर पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी गई
रातभर कव्वालों ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर शमां बांधा
जोधपुर। मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी गुलाब सागर, राजमहल के आगे चौक में 177 वाँ उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
हकीर पीर अब्दुल मजीद हुसनी नजमी सुलेमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस भी मौला पीर पठान ख्वाजा मोहम्मद सुलैमा तौंसवी गुलाब सागर, राजमहल स्कूल के आगे चौक में 117वाँ उर्स मुबारक मनाया गया। जिसमें रातभर महफिले कव्वाली का प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें जयपुर मशहुर कव्वाल सईद साबरी एण्ड पार्टी जयपुर अमीर, तनवीर साबरी व सरफूदीन, नईमुद्दीन ने कव्वाल नागौर व जोधपुर के नदीम अंदाज कव्वाल एण्ड पार्टी ने मनमोहक कवालिया पेशकर शमा बांधा।
इस अवसर पर अब्दुल सत्तार सुलेमानी सहित सभी जायरिनों ने दरगाह शरीफ में चादर पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी। इस दौरान खास मेहमान पीर गुलाम शम्बर सुलेमानी, सज्जादा नशीन ख्वाजा अब्दुल सलाम सुलेमानी (नागौर), पीर मोहम्मद इकबाल रौनक सुलेमानी (नागौर), पीर अब्दुल हमीद फारूकी (जोधपुर), पीर नजमुद्दीन लतीफी नजमी सुलेमानी अल फारूखी (जोधपुर), अब्दुल सत्तार सुलेमान, मोहम्मद असलम कलन्दरी, अतीक मोहम्मद सिद्दीकी, रहीम साँखला, मुन्ना भाई, शाकिर खान, गुलाम मोहम्मद सहित कई गणमान्य नागरिकों शिरकत की। सुलेमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि व समाजसेवियों व दरगाह कमेटी के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई के लिए के दस्तारबंदी की गई। वहीं दरगाह के कमेटी से लंगर का आयोजन किया गया। आज कुल की रस्म के साथ उर्स के समापन की घोषणा की गई।