कुल की रस्म के साथ मौल्ला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी का उर्स सम्पन्न
कव्वालों ने मनमोहक कव्वालिया व रंग पेशकर शमां बांधा
जोधपुर। मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी गुलाब सागर, राजमहल स्कूल पास वालों उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ।
हकीर पीर अब्दुल मजीद हुसनी नजमी सुलेमानी ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार को दोपहर में चादर पेशकर कर दिनभर कव्वाली का प्रोग्राम में चला शाम को कुल की रस्म के साथ मौला पीर पठान ख्वाजा मोहम्मद सुलैमा तौंसवी उर्स की समापन की घोषणा की गई। दिनभर महफिले कव्वाली का प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें मशहूर कव्वाल तनवीर साबरी व सरफूदीन, नईमुद्दीन ने कव्वाल नागौर व जोधपुर के जफर आमीन साबिर कव्वाल एण्ड पार्टी ने मनमोहक कवालिया पेशकर शमा बांधा। इस अवसर पर अब्दुल सत्तार सुलेमानी सहित सभी जायरिनों ने देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी। वहीं कमेटी के जानिब से लंगर का आयोजन किया गया।
इस दौरान इस दौरान खास मेहमान पीर अल्ताफ हुसैन, पीर नजमुद्दीन अल फारूखी, अब्दुल वाहिद, अब्दुल कय्युम, पीर अब्दुल मजीद हुसनी नजमी सुलेमानी, अब्दुल सत्तार सुलेमानी, मुन्ना भाई, शाकिर खान, गुलाम मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा शाह, सलीम गंगाणी, बुन्दू अब्बासी, मो. सईद आलमी, अब्दुल गफार चिश्ती, युसूफ खा, मीजज खान, बदरूद्दीन भाटी, हसन खा सहित कई गणमान्य नागरिकों शिरकत की।
सुलेमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि व समाजसेवियों व दरगाह कमेटी के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई के लिए के दस्तारबंदी की गई। वहीं दरगाह के कमेटी से लंगर का आयोजन किया गया। आज कुल की रस्म के साथ उर्स के समापन की घोषणा की गई।