इमाम हुसैन के याद में एकता कमेटी ने सुबह छब्बील पिलाई शाम को खिलाई खीर
जोधपुर। मोहर्रम के अवसर इमाम हुसैन की याद में एकता कमेटी जोधपुर ने जायरीनों ठण्डी छब्बील/ शरबत पिलाया व गर्मागम खीर खिलाई।
एकता कमेटी अध्यक्ष अब्दुल लतीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों बाद मोहर्रम पर्व एतराम के साथ मनाया। इस मर्तबा एकता कमेटी द्वारा मोहर्रम के अवसर इमाम हुसैन की याद में सुबह छब्बील/ शरबत पिलाया गया। वहीं शाम के समय गमार्गम खीर खिलाई गई। इस दौरान एकता कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ, छोटू बा, शहबाज खान, अयान खान, असलम खान, सदाम खान, इमरान खान, समीर खान, अब्बास, खान, अब्दुल हमीद, सोहिल खान, शाहरूख खान, रफीक खान, राजा, बरकत खा, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद सफीक, रईश भाई, शरीफ भाई, सैफ अली खान आदि कार्यकर्ताओं ने सहरानीय सहयोग प्रदान किया।