भिस्ती सेवा समिति कर्बला ने समाजसेवियों को तिरंगा दुप्पटा ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया
– मोहर्रम कमेटी सोजती गेट के कार्यकर्ताओं हुआ सम्मान
जोधपुर। भिस्ती सेवा समिति कर्बला द्वारा मोहर्रम के अवसर पर मोहर्रम सोजती गेट पर विभिन्न क्षेत्रों बेहतरीन सेवा करने समाज सेवियों को तिरंगा दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अतीक सिद्दीकी जोधपुर महानगर अध्यक्ष, वार्ड नंबर 45 के पार्षद इसरान जागीरदार, मोहम्मद, मोहर्रम कमेटी के सदर अब्दुल लतीफ, रफीक जिलानी, अध्यक्ष मिशन कौमी एकता आशिक खान, शाकिर खान, शाहरुख खान ने सभी सम्मानीय समाज सेवियों को तिरंगा दुपट्टा और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी वे भिस्ती सेवा समिति कर्बला के पदाधिकारी जावेद हुसैन, मोहम्मद रफीक अब्बासी, मोहम्मद रईस चिश्ती, मोहम्मद रमजान चिश्ती, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद अकबर, अब्दुल मजीद, यूनुस अब्बासी, सुल्तान आपा और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।