ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल : एक ही दिन में 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित
जोधपुर। राज्य सरकार की ओर से यात्री बसों को माल परिवहन के लिए परमिट देने के विरोध में ट्रकों के पहिए थमे रहे व ट्रांसपोर्टर्स ने सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे जोधपुर से करीब 700 ट्रकों का आवागमन प्रभावित रहा। एक ही दिन में करीब 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रकों का जमावड़ा था। इससे करीब एक हजार दिहाड़ी मजदूर व टैक्सी वालों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई।
उल्लेखनीय है कि गत 27 जुलाई को परचून माल परिवहन के लिए यात्री बसों को परमिट देने के विरोध में सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसायटी की ओर से हड़ताल की गई थी।
सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहन भूतड़ा व सचिव विरेन्द्रकुमार त्रेहन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार की ओर से पारित यह कानून कुछ विशेष जनप्रतिनिधियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है। इससे ट्रकों से माल परिवहन का बिजनेस डायवर्ट होगा। रिटेल ट्रांसपोर्ट बसों में शिफ्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बसों में माल परिवहन वैध करने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इससे जीएसटी की चोरी व अघोषित अवैध माल परिवहन से बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला निर्णय साबित होगा। यदि सरकार इस कानून को निरस्त नहीँ करेगी, तो सम्पूर्ण राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राज्य स्तरीय आंदोलन करेंगे। 300 ट्रक सप्लाई बड़ी गाडिय़ां प्रभावित, 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एक दिन में, 8-10 छोटे-बड़े मजदूर जुड़े हुए व्यवसाय से, 700-800 ट्रकों का प्रतिदिन शहर में आवागमन, 400 पार्सल बुकिंग रिटेल गाडियां प्रभावित।