डॉ अंबेडकर जयंती पर समता सैनिक दल रैली मे सजायेगा आकर्षक झांकियां

नीले चावल ओर निमंत्रण पत्र बांटकर देंगे न्यौता

जोधपुर। समता सैनिक दल जिला शाखा जोधपुर की ओर से सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती को सभी संगठनों के बैनर तले सामुहिक समारोह पूर्वक मनाने को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने पार्क में प्रदेशाध्यक्ष कमला बुगालिया के आतिथ्य ओर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें डॉ अंबेडकर जयंती की आवश्यकता तैयारियां को लेकर चर्चा की गई। प्रधान महासचिव नथमल खीची ने बताया कि झांकियां के लिए ट्रेक्टर, बेनर, ओर डॉ अंबेडकर के स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ चौराहों को नीले झंडो से सजाने पर विचार विमर्श किया।
बैठक में अंबेडकर जयंती पर सभी अपने घरों पर झंडे ओर रोशनी लगाने का आह्वान किया। ओर घर घर निमंत्रण ओर नीले चावल बांटकर न्यौता दिया जायेगा। दल के पदाधिकारियों को कार्यो को लेकर अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गयी। इस दौरान भंवरलाल बुगालिया, सुगनाराम दैया, बाबुलाल मोसलपुरिया, अमित, महेंद्र नागौरी, भंवरलाल मेहरा, उषा मोबारसा, लीला बौद्ध, कमलेश तंवर, लक्ष्मी रोङीवाल उपस्थित थे।
कोरोना के बाद एक बार फिर एमडीएम में कल से फिर शुरू होगा स्त्री व प्रसूति विभाग
जोधपुर, 31 मार्च।शहर में प्रसूताओं के लिए अच्छी खबर है। एमडीएम की जनाना विंग में कोरोना के कारण दो साल से बंद स्त्री व प्रसूति विभाग एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इससे उम्मेद अस्पताल पर भार कम हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जनाना विंग में बने नए एनआईसीयू और पीआईसीयू में काम करने वाला स्टाफ उम्मेद अस्पताल में ट्रेनिंग ले रहा है। वहीं डॉक्टरों की तीन यूनिट को उम्मेद से एमडीएम में भेजने के आदेश जारी किए जा चुके है। एमडीएम में नर्सेज की कमी को दूर करने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल से 25 नर्सेज को एमडीएम में शिफ्ट किया गया है।
कोरोना के कारण एमडीएम की जनाना विंग को बंद कर यहां के 300 बेड को पूरी तरह से डेडिकेटेड कोविड सेंटर के रूप में बदल दिया गया था। जनाना विंग को उम्मेद अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। अब कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो चुका है। साथ ही कोरोना संक्रमितों का इलाज अब महात्मा गांधी अस्पताल में किया जा रहा है। ऐसे में लंबे समय से एमडीएम की जनाना विंग में एक बार फिर से स्त्री व प्रसूति विभाग को शुरू करने की चर्चा की जा रही थी। इसे शुरू करने में सबसे बड़ी अड़चन नर्सिंग स्टॉफ को लेकर आ रही थी। ऐसे में महात्मा गांधी अस्पताल से 25 नर्सेज को एमडीएम में लगा दिया गया। वहीं एमडीएम के 25 नर्सेज को ट्रेनिंग के लिए उम्मेद अस्पताल भेजा गया ताकि पहले दिन से पूरी विंग सुचारू तरीके से संचालित की जा सके।स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विभागाध्यक्ष ने अपने विभाग की यूनिट तीन यूनिट को जनाना विंग में भेजने के आदेश दिए है। सीनियर रेजिडेंट्स को रोटेशन बेसिस पर लगाया है। इसके अलावा यूनिट के रेजिडेंट्स यूनिट के साथ ही एमडीएम में ही कार्य करेंगे। जनाना विंग को संचालित करने के लिए डॉ. कल्पना मेहता को एमओ आईसी बनाया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button