आज से बदलेगा अस्पतालों और स्कूल़ों का समय
जोधपुर। आज से सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही सरकारी व गेर सरकारी स्कूलों का समय बदल जायेगा।
डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज से जुड़े महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल और उम्मेद अस्पताल सहित सभी शहरी और ग्रामीण अस्पतालों का समय बदल जायेगा। ओपीडी का समय 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। फिलहाल ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक है। वहीं रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन ओपीडी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी।
प्रदेश की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल शुक्रवार से समय में बदलाव होगा। जारी आदेशों के मुताबिक ग्रीष्मकालीन सत्र के चलते हुए बदलाव के अनुरूप एक अप्रैल से नए समय के मुताबिक एक पारी में चलने वाले विद्यालय का समय सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। वहीं दो पारी में लगने वाले विद्यालयों का समय पूर्ववत रहेगा। दो पारी में लगने वाली विद्यालयों में दूसरी पारी का समय दोपहर 12:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा।
ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार राज्य के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त स्कूल 1 अप्रैल से सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगे। जो स्कूल दो पारियों में संचालित होते हैं, वे सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक लगेंगे तथा प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी यानी पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी 12.30 बजे से 6 बजे तक चलेगी।
बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान नहीं :- इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र हैं, उन संस्था प्रधानों को स्कूलों का समय इस तरह निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11.45 बजे तक हो रही हैं। जिन स्कूलों में बोर्ड के परीक्षा केंद्र नही हैं, वे स्कूल ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगे। इसी महीने पांचवीं,आठवीं तथा जिला समान परीक्षा योजना की परीक्षाओं के साथ साथ छठी,सातवीं की परीक्षाएं भी होनी हैं।