समाजसेवी अतीक सिद्दीकी सेवादल के जिला चीफ कम्प्युनिकेशन-को-ऑडिनेटर नियुक्त
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने यह नियुक्त प्रदान की
जोधपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के आदेशानुसार प्रदे संचार संयोजक के.के. शर्मा के निर्देशानुसार वरिष्ठ कांग्रेसी व समाजसेवी अतीक सिद्दीकी कांग्रेस सेवादल जोधपुर जिला चीफ कम्प्युनिकेशन को-ऑडिनेटर के पद नियुक्ति प्रदान की है।
धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, सच्ची लगन व परिश्रम के पार्टी के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने पर वरिष्ठ कांग्रेसी व समाजसेवी अतीक सिद्दीकी कांग्रेस सेवादल जोधपुर जिला चीफ कम्प्युनिकेशन को-ऑडिनेटर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। उन्होंने ने बताया कि अतीक सिद्दीकी इस नियुक्ति पर जोधपुर सम्भाग के कांग्रेसजनों व समाजसेवकों, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। वहीं कांग्रेसजनों बधाइयों दी। अतीक सिद्दीकी इस पद पर नियुक्ति हमारी मित्रमण्डली के लिए खुशी और बड़े ही फख्र और नाज की बात है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप इस पद की गरिमा को बनाए रखने वाली सख्सियत नायब हीरा चुना, हमारी मित्रमण्डली को और वरिष्ठ कोंग्रेसजनों को पूरा विश्वास है। अतीक सिद्दीकी इस गरिमामय नियुक्ति की गरिमा सच्ची, निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। राजस्थान प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।