हेमा देवी को मिला पालनहार योजना का लाभ
पाली। ग्राम पंचायत समिति रानी के ग्राम पंचायत सोमेसर में हेमा देवी पत्नी स्व० राजेश कुमार घांची, उम्र 42 वर्ष जो कि एक अनपढ़ विधवा महिला है। अपने एक पुत्र के साथ निवासरत है, इनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय है। पति की मृत्यु दिनांक 27.07.2010 को हो गई। हेमा देवी को विभाग द्धारा संचालित एकल नारी सम्मान पेशन मिल रही है। हेमा देवी का पुत्र प्रवीण गॉव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमेसर में नियमित अध्ययनरत है। ग्राम पंचायत में प्री कैम्प के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय के सार्थक सहयोग से विधवा के सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाकर पालनहार योजना में ऑन लाईन आवेदन करवाया गया। जिससे विधवा हेमा देवी के पुत्रं को 18 वर्ष का होने तक प्रतिमाह 1000 रू का अनुदान प्राप्त होगा। शिविर के दौरान ही क्षेत्र के प्रधान महोदया व उपखण्ड अधिकारी महोदय तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महोदय द्वारा लाभार्थी को स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया, जिससे विधवा को आर्थिक सम्बल मिलेगा। हेमा देवी ने बताया कि आज मेरा काम हुआ है, मैं बहुत खुश हूँ, अब मैं बच्चे के पालन-पोषण हेतु अन्य किसी की मोहताज नही रहूंगी। प्रार्थिया इस शिविर के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार, सभी अधिकारी गण व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।