कायाकल्प पियर एसेसमेंट के लिए जिला अस्पताल का निरीक्षण
सिरोही। जिला अस्पताल का संभाग स्तरीय आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कायाकल्प पियर एसेसमेंट किया गया। टीम को निरीक्षण के दौरान अधिकतर व्यवस्थाएं अच्छी मिली। कुछ अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों ने केंद्र प्रभारी को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिये।कायाकल्प एसेसमेंट टीम के सदस्य प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पीपाड़ शहर से डॉ. एस एस परिहार, डॉ. मोहम्मद सरीफ, जैनाराम नर्सिंग अधीक्षक अधीक्षक ने जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा है। पूर्व निर्धारित एसेसमेंट के दौरान दोनों अधिकारियों ने कायाकल्प का निरीक्षण किया। पियर एसेसमेंट के दौरान कई व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पायी गयीं। कुछ अनियमितताएं मिलीं जिनको लेकर अधिकारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार मौर्य को जल्द पूर्ण कराने को कहा। इस मौके पर डॉ. प्रदीप चौहान के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।