जोधपुर में होगा 10वां प्रिंसिपल्स एंड टीजर्स अवॉर्ड 2021
जोधपुर। थार सर्वोदय संस्थान द्वारा प्रिंसिपल्स एंड टीजर्स अवॉर्ड के 10वे संस्करण का आयोजन 4 सितंबर को चंद्रा इंपीरियल में होगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित विजयशंकर मेहता मौजूद रहेंगे। साथ ही 3 सितंबर को पंडित विजयशंकर मेहता का शिक्षा संस्कार त्रिकोण पर विशेष व्याख्यान आयोजित होगा। शिक्षकों का सम्मान हमारी संस्कृति हैं और इसी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए थार सर्वोदय संस्थान और सिम्पली जयपुर ने पिछले 9 सालों से इसे निभाने की पूरी कोशिश की है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाएंगे जो शिक्षण के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि को सम्मानित करने और स्वीकार करने का एक प्रतीक है। इन अवार्ड्स सें उन गुरुओं के असाधारण प्रदर्शन का जश्न मनाया जाएगा जिनका निस्वार्थ भाव से समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने की सोच है। इसके आलावा प्री- प्राइमरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल, प्राइवेट स्कूल, गवर्नमेंट कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट कैटेगरी में भी अवार्ड्स दिए जाएंगे।