बीएसएफ में गूंजे देशभक्ति गीतों के तराने

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीत संध्या आयोजित

जोधपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो व सीमा सुरक्षा बलके संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के महानिरीक्षक मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में विभिन्न आयोजनों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से आजादी के महत्व को जानने का अवसर मिलेगा। सभी मिलकर आजादी के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय अपने आइकॉनिक वीक समारोह के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित सीआरपीएफ, वायुसेना, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, बीएसएफ के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भक्ति गीत संध्या आयोजित की गई है। इसके अलावा इनके माध्यम से राजस्थान के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में 75 सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट वाई एस राठौड़ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर के पंजीकृत लोक कलाकारों व सीमा सुरक्षा बल जवानों द्वारा विशेष गीत व विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button