महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर बैठक की
जोधपुर। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण अधिकारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर रैना शर्मा द्वारा एडीआर. भवन में आशा सहयोगिनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
सचिव रैना शर्मा ने बैठक में उपस्थित आशा सहयोगिनों को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर जानकारी देते हुए विशेष गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा आयोजन करने तथा महिलाओं के आर्थिक स्तर को सुधारने के लिए जो भी योजनाएं है, उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने व महिलाओं को रोजगार से संबंधित कार्य से जोडऩे हेतु निर्देशित किया। साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने अन्य महिलाओं तथा बालिकाओं को भी समाज में अपनी पहचान बनाने तथा आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कहा गया। बैठक में समेकित बाल विकास सेवाएं के उपनिदेशक श्रवण सिंह तथा आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।