राजमहल स्कूल में 16 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण
मारवाड़ मुस्लिम सोसायटी एवं ओएनजीसी ने करवाए शेड और फर्श निर्माण कार्य
जोधपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से भीतरी चैक के मार्बलीकरण और ओएनजीसी द्वारा निर्मित शेड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया।
इस अवसर पर विधायक पंवार ने कहा कि उन्हें गौरव है कि वे इसी विद्यालय की छात्रा रही है। इस कारण वे अपने को गौरवशाली अनुभव कर रही है और राजमहल विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अपने विधायक कोष से विद्यालय में विकास कार्य करवाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने कहा कि सरकारी विद्यालय में उपलब्ध करवाए जा रहे इन भौतिक संसाधनों से यहां पहले से उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ शिक्षक विद्यालय को निजी विद्यालयों से श्रेष्ठतर बनाएंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा जोधपुर भल्लुराम खींचड ने कहा कि ओएनजीसी और मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेषनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी विद्यालयों में कराये जा रहे कार्य समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्ग तक शिक्षा का उजाला पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में सीबीईओ जोधपुर शहर इंसाफ खां जई, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक, प्राचार्या शोभा जांगिड़, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेषनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुन्दडीगर, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, शरीआ बैंक के अध्यक्ष फिरोज अहमद काजी, क्षेत्रीय पार्षद फिरदौश, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद वसीम, लियाकत अली रंगरेज, हुकम सिंह, रविन्द्र सिंह, रूपेश पंवार सहित कई गणमान्य लोग व राजमहल स्कूल समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।