सुरीले गीतों की सुरमई शाम का आयोजन जोधपुर में आज
जोधपुर। सुपर बेस्ट शाह म्यूजिकल ग्रुप एवं जागीरदार टेंट हाउस के संयुक्त तत्वावधान में “एक शाम हिंदुस्तान के महान गायक कलाकारों के नाम” शीर्षक से एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभक्ति और भावनात्मक गीतों की सुरमई प्रस्तुतियां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगी।
कार्यक्रम के आयोजक, डायरेक्टर एवं सिंगर मिजाज अली शाह उर्फ मिज्जू शाह तथा उप डायरेक्टर अतीक सिद्दीकी ने बताया कि यह आयोजन उम्मेद उद्यान, जनाना पार्क, टाउन हॉल के पास, जोधपुर में 31 अगस्त रविवार को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे – उत्तर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान, राजस्थान सरकार के पूर्व पशुधन विकास अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक श्रीमती मनीषा पंवार एवं पार्षद इरफान बैली साहब।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे – राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व सचिव महेश कुमार पंवार, राजस्थान जोधपुर हाईकोर्ट के पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी, तथा पाली बांगड़ हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट पी. सी. व्यास।
चीफ गेस्ट होंगे– चंदन मेडिकल आयुर्वेद के चंदन सिंह पंवार तथा टपूकड़ा बिल्डर्स के निदेशक जनाब सलीम शाह।
कार्यक्रम उप डायरेक्टर – अतीक सिद्दीकी, संजीव व्यास, एवं सुनील ओझा।
कार्यक्रम उप आयोजक – रिजवान अली शाह, इकबाल जागीरदार, चंदन सिंह पंवार, एवं सतगुरु सोलर के निदेशक माननीय भगवान सिंह सांखला। यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए एक अनुपम संध्या सिद्ध होगी, जिसमें सुर, संगीत और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।