“हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत संकल्प समारोह आयोजित
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 में छात्रों और शिक्षकों ने लिया संकल्प
सोजत । “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 में एक संकल्प समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सभी ने यह प्रतिज्ञा ली कि विद्यालय की संपत्ति, संसाधन और समय को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण एवं विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे। विद्यालय में भेदभावरहित, समभाव पर आधारित, सीखने-सिखाने के स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जाएगा।
छात्रों और शिक्षकों ने शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानते हुए कार्य करने का भी प्रण लिया। विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसके गौरव को बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर संस्था प्रधान भंवर सिंह राठौड़, सेवानिवृत्त शिक्षक चेतन व्यास, रमेश चौहान, पूरन सिंह राजपुरोहित, जीवनलाल गहलोत, ओम प्रकाश चौहान, जोगेन्द्र बंजारा एवं सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया और संकल्प लिया।