सोजत सिटी में “साइबर जागरूक, सुरक्षित भारत” अभियान के तहत रैली का आयोजन

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर साइबर जागरूकता रैली निकाली गई

सोजत सिटी । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज “साइबर जागरूक, सुरक्षित भारत” अभियान के अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे में आमजन को साइबर अपराध से सतर्क करने हेतु राजपोल गेट से एसडीएम चौराहा तक एक जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से लोगों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय, साइबर हेल्पलाइन नंबर, और ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना तथा साइबर अपराधों से होने वाले नुकसान से बचाना था।

इस अवसर पर पुलिस थाना सोजत सिटी से घेवर राम (उप निरीक्षक),  कानाराम (सहायक उप निरीक्षक), मोहनलाल (सहायक उप निरीक्षक), अभया राम (मुख्य आरक्षक), कांस्टेबल सुनील यादव, महिपाल, सत्यनारायण, सुरेश, ठंडीराम, सुभाष, बुधाराम, नरेंद्रनाथ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने बैनर व पोस्टरों के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर सतर्कता का संदेश दिया। यह अभियान क्षेत्र में साइबर अपराधों की रोकथाम और डिजिटल सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button