ईद मिलादुन्नबी पर ड्राई डे घोषित करने की मांग को लेकर AIMIM ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सोजत विधानसभा क्षेत्र में उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
सोजत। आगामी 5 सितंबर 2025 को मनाई जाने वाली ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर राज्य में ड्राई डे घोषित करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया।
AIMIM प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में आग्रह किया कि ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए, ताकि इस पावन अवसर की मर्यादा बनी रहे और प्रदेश में शांति, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण कायम रखा जा सके।
इस अवसर पर AIMIM के विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज, उपाध्यक्ष जावेद अली रंगरेज, उपाध्यक्ष वकील सिलावट, महासचिव फारुख कुरैशी, महासचिव शाहनवाज पठान, सचिव चांदू खां, नौशाद अली, जावेद, कासिम, एजाज अहमद, प्रवक्ता नदीम, सोशल मीडिया इंचार्ज तालीम अली रंगरेज व इमरान खान, संगठन मंत्री जहांगीर सिलावट, आसिफ सिलावट, इरफान बागड़ी, संयुक्त सचिव मुक्तदीर सिलावट, सचिव जावेद सिलावट, अब्दुल रशीद टाक, अफजल सिलावट, सलमान खान, अब्दुल रसीद, असलम भाई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AIMIM नेताओं ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का दिन पैग़ंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो अमन, इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। ऐसे पवित्र अवसर पर नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन सामाजिक वातावरण को प्रभावित कर सकते हैं।
ज्ञापन में राज्य सरकार से अपील की गई कि ईद मिलादुन्नबी को राज्यभर में ड्राई डे घोषित किया जाए, जिससे इस पवित्र दिन की गरिमा बनी रहे और समाज में सद्भाव का संदेश पहुंचे।