हजरत सैय्यद सुल्तानशाह जीलानी दंताला शरीफ का उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
लखनउ के मशहूर कव्वाल कमर वारसी एण्ड पाटी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समां बांध दिया
दरगाह कमेटी ने चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई
सिवाना/जोधपुर। कस्बे से करीब 5 किमी. दूर स्थित दंताला शरीफ दरगाह पर हजरत सैय्यद सुल्तानशाह जीलानी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। मुस्लिम युवा कमेटी सिवाना के बैनर तले सिवाना से दरगाह तक चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया व दरगाह चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। वहीं बाद दरगाह पर बाद नमाज-ए-इशा- के महफिले-मिलाद का आयोजन हुआ। जिसमें शहजादए गौस-ए-आजम सय्यद अताउल्लाह शाह जीलानी ने समाज में शिक्षा की अलख जगाने व नमाज कायम करो सहित कहीं बयान सुनाएं। वहीं प्रो. मौलाना सय्यद सिकंदर अली शाह जीलानी खतीब-ए-अहले सुन्नत के रूप में खास तकरीर पेश की। इस दौरान हाजी मोहम्मद शरीफ साहब अपनी नातों से समां बांध दिया। उर्स के दौरान जायरीन के लिए बिजली-पानी, चिकित्सा, लंगर और बैठने की माकूल इंतजाम किए गए। कमेटी की दूर-दराज पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, गुजरात, नागौर, जैसलमेर सहित आसपास के सैकेड़ों जायरिन उर्स में शरीक चादर व फूल पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी।
वहीं देर रात को महफिले- कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें लखनउ के मशहूर कव्वाल कमर वारसी ने 1. नूरे मोहम्मद सल्ललाह…हक इल्लाह इल्लाह..इल्लाह. सहित मनमोहक कव्वालिया पेश की। वहीं इरफान तुफैल एण्ड पार्टी रंग पेश किया। उर्स कमेटी द्वारा देर रात सुबह 4 बजे उर्स समापन की घोषणा की गई।