हज़रत शाह नूर मोहम्मद जाकिर रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स कुल रस्म के साथ सम्पन्न
दरगाह कमेटी द्वारा देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई
जोधपुर। हज़रत शाह नूर मोहम्मद जाकिर ओलिया कश्फीया रहतुल्लाह उदय मंदिर, आसन, जोधपुर अलैहे का उर्स मुबारक बरोज जुम्मा को बड़ी शानो शौकत व एहतराम के साथ मनाया गया।
सज्जादानशीन मोहम्मद बिलाल जाकिरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स दौरान कुरआन ख्वानी, लंगर फातिहा, महफिले शमां का आयोजन हुआ। वहीं बाद नमाजे असरर सन्दल, गुस्ल व चादर पेश की गई इस दौरान दरगाह कमेटी द्वारा देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। उर्स के दौरान हजरत शाह पीर सद्दीक कश्फिया सज्जादानशीं दरगाह व खानकाहे कश्फिया पाली, पीर अब्दुल कय्यूम अल कादरी , पीर शहजादानशीं शाह मो. सद्दीक कश्फिया, शाह मोहम्मद उमर सज्जादानशीं शाह मो. सद्दीक किफया, पाली सय्यद शाह हिदायत शाह बाबा अल कादरी, सज्जादानशीं पीर अब्दुल कय्युम अल कादरी चिश्ती दातारी ने शिरकत की।
बाद नमाज महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर के मशहूर कव्वाल साजिद चिश्ती एण्ड पार्टी, जयपुर ने मनमोहक कव्वालिया पेश की। वहीं देर रात्रि दरगाह कमेटी द्वारा कुल की रस्म अदाकर उर्स समापन की घोषणा की गई। उर्स व्यवस्था में मो. सईद जाकिरिया, मो. रशीद जाकिरिया जेरे सदारत मो. इकबाल जाकिरिया, मो. रफीक जाकिरिया, मो. सलीम जाकिरिया मो. शकील जाकिरिया, मो. शोहिल जाकिरिया मुस्तकीम जाकिरिया, सिलसिला आलिया, क़ादरिया, चिश्तिया, अबुल उलाइया, जहांगीरिया, शकूरिया, कातलिया, रूहिया, किफया, जाकिरिया मो. रशीद (सदर ) आदि का सराहनीय सहयोग रहा।