वेक्सीनेशन कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को रखें जारी,

जोनल अधिकारी के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे भ्रमण,

टीककरण कार्य का करेंगे अवलोकन

जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में टीकाकरण कार्य में गति लाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बुधवार से सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 45 वर्ष आयुवर्ग एवं उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के केम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण कार्य का बुधवार को जोनल अधिकारियों के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को इसका निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मोदी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित कोविड-19 प्रबंधन एवं टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, जिला रसद अधिकारी जबर सिंह, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अर्चना व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.आर. पंवार, आरसीएचओ डॉ कुणाल साहू के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

18 प्लस के लोगों के टीकाकरण के लिए शिविर कार्यक्रम बनावें

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर पर 45 प्लस आयुवर्ग के टीकाकरण के बाद 18 प्लस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए ग्राम पंचायत एवं ग्रामवार शिविरों का कार्यक्रम बनाकर इसका पूर्व में प्रचार-प्रसार के लिए कार्यवाही करने, शिविर कार्यक्रम की प्रति मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि वे भी टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने एसीपी को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में संचालित ई-मित्र केन्द्रों को टीकाकरण कार्य में पहचानकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए आज ही निर्देशित करें एवं उन्हें बताए कि प्रतिदिन उन्हें इन्सेन्टिव के रूप में 100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

बीएलओ को रजिस्टर संधारण के लिए करें पाबंद

जिला कलक्टर ने इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को कहा कि वे टीकाकरण कार्य के लिए बीएलओं को निर्देशित करावें कि वे इसके लिए अलग से रजिस्टर का संधारण करें एवं उसमें टीकाकरण किए जाने वाले लोगों की संख्या दर्ज करें। उन्होंने सात दिवस में टीकाकरण कार्य के अन्तर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तरीय समिति का लें सहयोग

उन्होंने ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर लगने वाले टीकाकरण शिविर के लिए ग्राम स्तरीय समिति को गतिशील बनाते हुए उन्हें 10-10 व्यक्ति टीकाकरण कराने के लिए लाने के लिए पाबंद करावें ताकि हम इस जिले में अधिक से अधिक लोेगों का टीकाकरण करवा सकें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास अधिकारियों का पूरा सहयोग लेने के निर्देश दिए।

इन लोगों का सर्वे कर करें सूचीबद्धकराए टीकाकरण

जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों एवं बड़े कस्बों में जहां भिक्षु लोग, साधु-संत इत्यादि वर्ग के जो लोग हैं एवं उनके पास पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं है, इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे सात दिवस में ऐसे लोगों की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरीय निकाय के माध्यम से सूचीबद्ध करावें ताकि उनके लिए भी केम्प लगाकर उनका टीकाकरण किया जा सके। इसके साथ ही पाक विस्थापितों के लिए भी केम्प लगाकर टीकाकरण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

डोर-टू-डोर सर्वे कार्य रखें जारी

उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को भी प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए एवं कहा कि सर्वे के दौरान जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें मौके पर ही आईएलआई मेडिकल किट प्रदान करें एवं उनका रेपिड एंटीजन टेस्ट भी करना सुनिश्चित करें।

कोविड उपचार के प्रति भी रहें सजग

उन्होंने कहा कि अब जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है एवं कोरोना पॉजिटिव रोगी भी दिनों दिन कम आ रहे है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अभी भी जिन गांवों में 5 से अधिक कोरोना पॉजिटिव रोगी आए तो उस गांव में सभी लोगों की कोरोना सेम्पल जांच कराने के निर्देश दिए वहीं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोरोना मरीजों के उपचार के पुख्ता प्रबंध हर समय रखें।

विभागीय सूचना करें प्रेषित

उन्होंने बैठक के दौरान मुख्य सचिव द्वारा 15 जून को ली जाने वाली वीडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान जिन विभागों से संबंधित जिन गतिविधियों की चर्चा कि जाएगी उसके बारे में भी समीक्षा की एवं उन बिन्दूओं पर तथ्यात्मक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दो दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button