‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आशना किशोर अपने जुड़वां भाई के साथ मनाती हैं अपना बर्थडे!

हर इंसान के लिये उसका जन्मदिन एक खास मौका होता है। लेकिन यह उस समय और भी खास हो जाता है, जब आप ऐसे शख्स के साथ अपना बर्थडे शेयर करते हैं जिनसे आप बहुत प्यार करते हैं और जो हर शरारत में आपका पार्टनर भी होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में ‘केट‘ की भूमिका अदा कर रही अभिनेत्री आशना किशोर की। यह अदाकारा अपना जन्मदिन अपने जुड़वां भाई, अभिषेक के साथ मनाती हैं। इसलिये, आशना और उनके भाई दोनों के लिये हमेशा से ही बर्थडे सेलीब्रेशन्स और मस्ती का आनंद दोगुना रहता है। इस साल दोनों का 24वां बर्थडे है। इस अवसर पर आशना ने आने वाले जन्मदिन के सेलीब्रेशन्स और जन्मदिन की परंपराओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया, ‘‘बचपन में, मुझे जहां तक याद है, हम हमेशा ही अलग-अलग केक के लिये लड़ते थे। हम दोनों को एक जैसे तोहफे मिलते थे और हम मैचिंग कपड़े पहनते थे। हमारे माॅम-डैड हमारे साथ बहुत धैर्य से काम लेते थे, क्योंकि अभिषेक और मैं दोनों मिलकर काफी हंगामा मचाया करते थे। लेकिन हम जैसे-जैसे बड़े होते गये, हमारा रिश्ता इतना मजबूत होता गया कि हम एक-दूसरे से बिल्कुल भी अलग नहीं रह सकते हैं। हम दोनों ने कई जन्मदिन एकसाथ मनाये हैं और काफी मौज-मस्ती की है, जिसकी यादें हमारे मन में हमेशा बसी रहेंगी। यहां तक कि हम अगर एक-दूसरे से दूर भी रहते हैं, तो भी एक-दूसरे से जुड़ने का एक रास्ता हमारे पास होता ही है। शायद, उसकी वजह है हमारा जुड़वां होना। और अब हम एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और मेरा उसके साथ एक बहुत प्यारा बंधन है। वह मुश्किल के समय में हमेशा मेरे साथ रहा है और मेरी जीत का जश्न भी मनाता है। जन्मदिन की हमारी परंपराओं में एकसाथ केक काटना शामिल है, फिर चाहे कितने भी बजे हों और चाहे हम कहीं भी हों। अपनी पसंदीदा यादों के बारे में आगे बताते हुये आशना ने कहा, ‘‘हम जब 18-19 साल के थे, तो हम दोनों को ही अलग-अलग पार्टीज चाहिये थी। हम दोनों अपने दोस्तों को बाहर ले जाना और मौज-मस्ती कराना चाहते थे। मैं और मेरा भाई दोनों ही उस दिन अलग-अलग रिक्शा से एक मॉल में अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे और वहां जाकर हमें पता चला कि हमारे दोस्तों ने हमारे लिये एक कंम्बाइंड पार्टी रखी है। वह पल सचमुच बहुत मजेदार था। तब अभिषेक और मुझे यह समझ आ गया कि हम दोनों को एकसाथ रहना चाहिये। इस साल, चूंकि मैं सूरत में शूटिंग कर रही हूं, इसलिये हम दोनों वर्चुअल बर्थडे पार्टी करेंगे।‘‘ आशना किशोर को केट के रूप में देखिये, ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10.00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button