जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया’’ 5 जून को अधिकारियों की बैठक लेंगे

सिरोही। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया’’ 05 जून को दोपहर 12 बजे जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर एक बजे पे्रस कांफे्रस में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे सिरोही से प्रस्थान कर सांय 4 बजे जालोर पहुचेंगे। यह जानकारी अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने दी।
परिवहन विभाग द्वारा एमनेस्टी योजना के तहत वाहन मालिकों को अन्तिम मौका
सिरोही, 04 जून। जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 31 जनवरी, 2021 तक बकाया टैक्स (कर) वाले वाहनों पर ब्याज व शास्ति पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है इसी के साथ खनिज विभाग द्वारा ई-रवन्ना के तहत बने वाहनों के चालानों को परिवहन विभाग द्वारा ब्लैकलिस्टेड किया गया था उन पर लगे जुर्माने पर 75 प्रतिशत से लेकर 99 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। ऐसे वाहन मालिक जिन्होने ई-रवन्ना के तहत ब्लैकलिस्टेड हुए अपने वाहनों की जुर्माना राशि अभी तक जमा नही करवाई है वे 30 जून, 2021 तक इस योजना का लाभ लेकर जुर्माना राशि जमा करवा सकत है इसके बाद एक जुलाई से विशेष जाँच अभियान चलाया जाकर जुर्माना राशि जमा नही कराने वाले वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।
        जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि जिनके वाहन पूर्णतया खुद-बुर्द होकर नष्ट हो चुके हैं व सड़क पर संचालन में नही हैं वे भी इस एमनेस्टी योजना के तहत अपने वाहन का निस्तारण करवा सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button