विश्व हिंदू परिषद का प्रशिक्षण सम्पन
पिण्डवाड़ा /(सिरोही)| विश्व हिंदू परिषद का सिरोही 3 दिवसीय जिला प्रशिक्षण ई- वर्ग हुआ सम्पन सिरोही जिले के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने प्रशिक्षण ई वर्ग में जिले से 60 कार्यकर्ताओ लिया भाग कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर संगठन ने ई प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया जिसमें संगठन की पद्दति का अभ्यास व सेवा प्रकल्प के बारे में जानकारी दी गई ई प्रशिक्षण वर्ग में विभाग मंत्री सागरमल सोनी, प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख कन्यालाल पुरोहित, प्रांत सत्संग प्रमुख शिवलाल सुथार, विभाग सहमंत्री रेवाशंकर रावल, जिला मंत्री सुरेन्द्रसिंह परमार, व जिला सह मंत्री लक्ष्मण रावल, का मार्ग दर्शन रहा। ई- वर्ग के समापन सत्र में जिला मंत्री ने पिण्डवाड़ा प्रखण्ड में नवीन घोषणा की जिसमे दुर्गा वाहिनी पिण्डवाड़ा प्रखण्ड संयोजिका रुचिका वैष्णव, नगर संयोजिका महिमा शर्मा, विहिप नगर मंत्री रणजीत सिंह डाबी, व सह मंत्री राधेश्याम गर्ग, प्रखण्ड धर्माचार्य प्रमुख शंकर आचार्य, नगर धर्माचार्य प्रमुख पूरणसिंह बलिया, व बजरंग दल प्रखण्ड साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख दुर्गेश प्रजापत की नवीन घोषणा कर जिम्मेदारी दी गई।