जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण किए
जोधपुर। कालीबेरी स्थित पाक विस्थापित बस्ती के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में माधव सेवा समिति व गूगल्स सोसायटी के संयुक्त तत्त्वाधान में नेकी की दीवार के तहत जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण किए गए।
इस कार्यक्रम में सोसायटी के मेंबर्स ने वहां की महिलाओं से मिलकर नए रोजगार के बिंदुओं पर विचार विमर्श भी किये। विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों से भी शिक्षा के विषय मे जानकारी ली। कार्यक्रम में गूगल्स सोसायटी की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी केवल कोठारी, माधव सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजयकुमार, सचिव बाली सिंह, गूगल्स सोसायटी के विक्रम सिंह पंवार, अनुश्री पुनिया, प्रमोद अग्रवाल, कमलेश मंगलानी, सुनील चारण, भारती राठी, रोहित व विद्यायल के स्टाफ की सहभागिदारी रही।