जोधाणा टैलेंट हंट शो का हुआ सेमीफाइनल राउंड
जोधपुर। राजवीर फिल्म प्रोडक्शन व शेप अप इवेन्टस बैनर तले जोधाणा टैलेंट हंट शो का सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया गया। कहीं सुर की बारीकियां तो कहीं डांस के जलवे तो कहीं अंग्रेजी म्यूजिक पर आंखों में कांफिडेंस के साथ कदमताल करते मॉडल नजर आए। विनोद टावर में सेमीफाइनल राउंड आयोजित हुआ। संयोजक राजवीर सिंह मौंगस ने बताया कि जोधाणा टैलेंट हंट शो सितंबर में शुरू हुआ जिसमें जोधपुर से डांसिंग, सिंगिंग मॉडलिंग प्रतियोगिता में 150 से अधिक प्रतिभागीयो ने ऑडिशन दिया था। इसमें सेमीफाइनल मे 30 प्रतिभागियों ने बाजी जीती। कार्यक्रम के संयोजक गौरव चौहान व शिवानी शर्मा ने बताया कि सेलिब्रिटी जज मिस.गैलेक्सी सिंधी जौहरी व शिवानी अरोड़ा, डांसिंग जज आर्यन आचार्या व सिंगिंग जज गौरव शुक्ला ने प्रतिभागियों को परखा। संयोजक राजवीर सिंह मौंगस ने बताया कि इस शो मुख्य अतिथि एडवोकेट विजय शर्मा व शिवम शर्मा उपस्थित रहे व इस शो को होस्ट नेहा शर्मा ने किया। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मोनिका स्टुडियो के ओनर ने किया। इस कार्यक्रम में मिडिया पार्टनर व मोहित धानका, रमा राजपुरोहित, हर्ष कंसारा उपस्थित थे।