नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर संपन्न
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन एवं बीकेएस डायबिटीज एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क हैल्थ चैकअप शिविर के दूसरे दिन राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट्स चैम्बर्स के तृतीय तल स्थित राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं की थायरॉइड स्क्रिनिंग, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन इत्यादि की नि:शुल्क जांच की गई।
एसोसिएशन के महासचिव मृगराज सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर के समापन पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, कोषाध्यक्ष महावीर सिंह राठौड द्वारा डॉ. दिनेश पाल सिंह एवं उनकी पूरी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर अधिवक्ताओं की हितार्थ नि:शुल्क शिविर आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया गया। शिविर में बीकेएस डायबिटीज एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से कुलदीप सिंह सिसोदिया, गौरव गौड़, धनराज राठौड़, मोहित शर्मा, सुनील, चिराग ओझा, महेन्द्र लखारा, ईमरान मोदी, अनुपम, शक्ति सिंह, सूरज कुमार, विवेक दवे एवं दिनेश बारूपाल आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।