विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में पेंटिंग प्रतियोगिता व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक हनीसिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। ये बात हम सभी जानते हैं कि हम अपने बच्चों को घर में स्वच्छता का पाठ पढ़ाते है। हमें इसका पालन घर तक सीमित नहीं करके अपने आस-पास के पर्यावरण और देश के हित में भी स्वच्छता का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनी गाइडलाइन का पालना करने व टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हमें सरकार की महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाकर रखना, हाथों को नियमित रूप से धोते रहना चाहिए। इस अवसर पर विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छ भारत एवं कोविड-19 टीकाकरण पर दो पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा 10 सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ एवं कोविड-19 रोकथाम एवं उचित व्यवहार पर फलैक्स प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के केआर सोनी ने किया।