डिजिटल लाइब्रेरी में हुआ सुंदरकांड का पाठ
जोधपुर। गीता भवन स्थित डिजिटल लाइब्रेरी श्रीकृष्ण स्वाध्याय केंद्र में राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति की ओर से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश गहलोत ने कहा कि जिस परिसर में सुंदरकांड का पाठ होता है वहां सुख-समृद्धि आती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में, अपने प्रतिष्ठान में समय-समय पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन करते रहना चाहिए। सर्वप्रथम मुख्य यजमान ओमप्रकाश गहलोत ने ी गणेश पूजन कर हनुमान ी का आह्वान किया। तत्पश्चात भक्ति मंडल परिवार के सेवकों जितेन्द्र, प्रवीण, ऋषि और डॉ जसराज शर्मा ने संयुक्त रूप से सुंदरकांड के पाठ का संगीतमय गायन किया। इस अवसर पर उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गहलोत ने हनुमत ध्वज फहराया एवं हनुमंत आरती की। इस पाठ में राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के सचिव अरविंद जोशी, सह सचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष सुधांशु टाक, प्रधान राम, अजयपाल सिंह, अशोक भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे।