सभापति ने स्ट्रीट वेंडरों को जारी किए विक्रय प्रमाण पत्र
सिरोही। नगर परिषद सिरोही द्वारा शहर में थडी, थेला, फुटपाथ ओर फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को सभापति महेन्द्र मेवाडा, आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी ने विक्रय प्रमाण पत्र जारी किए। आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान जिन स्ट्रीट वेण्डरांे का व्यवसाय प्रभावित हुआ उनको पुनः व्यवसाय स्थापित करने हेतु पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए का 7 प्रतिशत की ब्याज छुट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। आयुक्त ने बताया की विक्रय प्रमाण पत्र जारी कर स्ट्रीट वेंडरों सम्मान जनक व्यवसाय करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही बताया की सिरोही में कुल 630 स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित कर ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन करवा दिया गया है, जिसमें से बैंकांे के माध्यम से 189 स्वीकृति जारी कर 98 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण कर दिया गया है। जिला परियोजना प्रबध्ंाक हनुमान शर्मा ने बताया कि जिन स्ट्रीट वेंडरों को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत एंव वितरण किया जा चुका है उनको बैंक से क्यूआर कोड, यूपीआई आईडी जारी करवाकर अभियान के तहत केश लेश लेनदेन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियाान में जिला परियोजना प्रबधंक ओमसिंह राजपुरोहित, सीओ हरीश गोस्वामी, चंदा प्रजापत सहयोग कर रहे है।