सेवा पुस्तिका में दर्ज अवकाशों को काटने पर संगठन ने कराया विरोध दर्ज
सिरोही। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक अमरसिंह के समक्ष शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश की प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सिरोही द्वारा उपार्जित अवकाश काटने पर कडा ऐतराज जताकर अविलम्ब आदेश वापस लेकर जिशिअमाशि को पाबंद किएजाने की मांग की। संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने सीडीईओ को बताया कि शिक्षकों के सेवा पुस्तिका की ऑडिट में उपस्थित कार्मिक विभिन्न आदेशो के नहीं मिलने पर संबंंिधत शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के अवकाशों के बदले उपार्जित अवकाश काटने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सिरोही को तीन बार सीडीईओ द्वारा पाबंद करने के बावजूद जिशिअमाशि सिरोही द्वारा निरन्तर शिक्षकों के उपार्जित अवकाश काटने के आदेश जारी कर रहे हैं जो उच्चाधिकारी के आदेशों की पालना सुनिश्चित नही कर निरंतर कार्यालय स्तर से गठित कार्मिकों एवं शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में करवाए गए अंकेक्षण के आक्षेपों के निवारण हेतु आदेश संबन्धित शिक्षकध्कार्मिक से मांगे जा रहे हैं। जबकि सीडीईओ द्वारा संबन्धित आदेशों को तत्कालीन संस्था प्रधान, कार्यालयाध्यक्ष, सीबीईओ, कार्यालय हाजा से प्राप्त, संकलन, संग्रहण करते हुए आक्षेपों के निवारण बाबत् स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जिशिअमाशि सिरोही द्वारा उच्चाधिकारी के आदेशों एवं निर्देशों की पालना न कर पीईईओ एवं संस्था प्रधानों को अंकेक्षण दल द्वारा लगाये आक्षेपों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर विरोधाभाष की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं जो खेदजनक स्थिति को प्रकट करती हैं।
गहलोत ने यह लगाया आरोप
गहलोत ने आरोप लगाया कि यदि सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश कार्मिक की निजी पंजिका में उपलब्ध नहीं है तो संबंधित प्रभार का कार्यालय प्रभारी जिम्मेदार हैं। शिक्षक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसके बावजूद नियमों के विपरित जाकर जिशिअमाशि सिरोही द्वारा निरन्तर शिक्षकों एवं कार्मिकों के सेवापुस्तिका से आदेश नही मिलने पर उपार्जित अवकाश काटने के आदेश जारी करने की संगठन ने कडे शब्दों में निंदा की, जिस पर सीडीईओ सिरोही ने जिशिअमाशि सिरोही को पत्र भेजकर निर्देशों की पालना नहीं किये जाने पर खेद जताकर जिशिअमाशि को पूर्व पत्रांकों में प्रदत्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते संबंधित आदेशों को सीबीईओ, संस्था प्रधान, कार्यालयाध्यक्ष, कार्यालय हाजा से प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संगठन दर्ज करवाएगा विरोध
संगठन अगले सप्ताह में जिला शिक्षा अधिकारी माशि के समक्ष अंकेक्षण दल द्वारा आक्षेपों के माध्यम से सेवा पुस्तिका में काटे गये अवकाशों को पुनः सेवा पुस्तिका में जोडने की कार्यवाही करवाने एवं भविष्य में कार्मिकों, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में दर्ज अवकाशों को नहीं काटने हेतु विरोध दर्ज करवाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी, सिरोही उपशाखाध्यक्ष देवेश खत्री, पिंडवाडा उपशाखाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, गुरुदीन वर्मा आदि उपस्थित थे।