डिगरना व निंबोल गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित, तीन सौ से अधिक लोग लाभान्वित
पाली। जिले के जैतारण क्षेत्र के डिगरना व निंबोल गांव में शनिवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन सौ से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया गया। साथ ही लोगों को नशा नहीं करने की नसीहत भी दी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि निरोगी राजस्थान एवं नशा मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जनवरी माह में शनिवार 9 जनवरी जैतारण ब्लाॅक के निंबोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डिगरना गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन को एक ही स्थान पर कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से एसआरकेपीएस राजस्थान द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नुवोको विस्ता काॅर्पोरेशन लिमिटेड, नेहरू युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों को उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में स्थानीय संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ, पैरामैडिकल स्टाफ व विभाग के अधीन कार्य कर रहे क्षेत्र व ब्लाॅक की आरबीएसके टीम के समस्त चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रह कर सेवायें प्रदान कर बच्चों का चिन्हिकरण व स्क्रीनिंग किया। इन शिविरों में जैतारण से फिजीशियन डाॅ.एसपी मीणा, पीएचसी निंबोल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रमेश सीरवी ने भी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई दी। शिविर में स्थानीय सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ, पैरामैडिकल स्टाफ तथा ब्लाॅक की आरबीएसके टीम के समस्त चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रह कर सेवायें प्रदान की। निंबोल में आयोजित शिविर में निंबोल सरपंच अशोक सोलंकी सहित एसआरकेपीएस के विकास राहड़ तथा नेहरू युवा केंद्र के दिनेश प्रजापत एवं दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। इसी तरह डिगरना में आयोजित शिविर में राजूूराम प्रजापति ने सेवाएं दी। डिगरना सरपंच नेमीचंद, डिगरना पीएचसी इंचार्ज डाॅ.राजूराम प्रजापत, डाॅ.एसपी मीणा, आरबीएसके के चिकित्सक डाॅ. नवीन सांवरिया, डाॅ.राकेश कुमावत, डाॅ.प्रगति गुजराल, डाॅ.संजीव चैधरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस शिविर में आए लोगों को तंबाकू की लत छुड़वाने के लिए परामर्श किया जिसमें महिलाएं एवँ पुरुष सम्मिलित हैं। इन सभी लोगों से मौके पर इनके पास उपस्थित तंबाकू उत्पाद जप्त किए गये तथा निकोटिन गम की गोलियों के पैकेट वितरित किए गए, उन्हें परामर्श के दौरान समझाया गया कि वे अब तंबाकू उत्पाद के स्थान पर इन निकोटिन गम की गोलियों का प्रयोग करें तथा धीरे-धीरे इन से छुटकारा पाएं। दोनों स्थानों पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों में जैतारण बीसीएमओ डाॅ.ओपी चैधरी, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी का सहयोग रहा।