जिला कलेक्टर ने ली कोविड-19 प्रबन्धन संबंधी बैठक
जोधपुर। मुख्य सचिव राजस्थान की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रबन्धन व सफल क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियोंं की वीसी के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज जीएल मीणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आयुक्त नगर निगम उत्तर आरएस तोमर, आयुक्त नगर निगम दक्षिण अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण वैक्सीनेशन ही हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए इसके लिए सेशन साइट का शत प्रतिशत फीजिकल वेरिफिकेशन, वेंटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम, आब्जर्वेशन रूम में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, लाभार्थी के सेशन साइट पर उपस्थित होने के लिए दिए जाने वाले मैसेज से लेकर वैक्सीन लगने के बाद आब्जरवेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरंात घर जाने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि बेनीफिशियरी सूची को शुद्धिकृत व पुनरीक्षण करके तैयार रखे जिससे जिन हैल्थ वर्कर्स का स्थानान्तरण हो गया हो, मोबाइल नम्बर बदल गया हो, या अन्य कारणों से स्थान परिवर्तन हो गया हो, उनके नामों का सूची में शुद्धिकरण किया जा सके। क्योंकि किसी भी सूरत में वेक्सीनेशन के लिए मौके पर रजिस्टेऊशन नहीं किया जा सकेगा
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सेशन साइट्स ऐसे रिमोट क्षेत्रों में स्थापित न किये जाये जहां पहुंचना संभव न हो, सेशन साइट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाये। इनमें समस्त आधारभूत सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वेक्सीनेशन टीम का गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाये। ब्लाक स्तर पर भी वैक्सीनेशन टीम को अभियान की सम्पूर्ण प्रक्रिया वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रशिक्षण दे जिससे गुणवत्तापूर्ण वैक्सीनेशन अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जा सके। बैठक में एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी, उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, एमजीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा, आरसीएचओ कौशल दवे सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।