झाड़ोली-सिवेरा सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक परेशान
सिरोही(
समीपवर्ती झाड़ोली से सिवेरा जाने वाला सड़क मार्ग कई दिनों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन इस सड़क मार्ग को ठीक करवाने के लिए संबंधित विभाग आगे नहीं आ रहा है। ऐसे में वाहन चालक हिचकोले खाने को मजबूर है। वहीं इस मार्ग से आवाजाही करने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मार्ग पाली जिले को भी जोड़ती है। ऐसे में इस मार्ग से भारी वाहनों की भी आवाजाही होती है।
भारी वाहनों के आवागमन व यात्रीभार बढ़ने से सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग को ठीक करवाने के लिए कई मर्तबा अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। झाड़ोली गांव से सिवेरा, राजपुरा, चामुंडेरी, नाना को जोड़ने वाली सड़क हालत ऐसी हो गई है कि अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क के पांच किलोमीटर तक अगर सफर करना है तो वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने पर चोटिल होगा और उसे सीधे अस्पताल ही जाना पड़ेगा। इस सम्पर्क सड़क पर हर स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त दिखेगी।
ग्राम पंचायत से लेकर स्कूलें व कॉलेज भी इस मार्ग पर
झाड़ोली से सिवेरा जाने वाले मार्ग पर गांव की ग्राम पंचायत से स्कूल, आईटीआई कॉलेज संचालित है। इस मार्ग पर संस्कृत स्कूल, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आदि होने के कारण प्रतिदिन कार्मिक व विद्यार्थी आवाजाही करते है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण सड़क जल्दी टूटकर बिखर जाती है।