सिरोही | आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से राजस्थान सरकार के श्रम, रोजगार एवं कौशल विभाग के साथ मिलकर छात्रों को अप्रेंटिसशिप करवाने के लिए शीघ्र नई योजना शुरू की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को शासन सचिव श्रम नियोजन एवं कौशल राजस्थान नीरज के पवन की अध्यक्षता में आयुक्त कॉलेज शिक्षा संदेश नायक के साथ एक समन्वय बैठक हुई। नीरज के पवन ने राज्य में विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप से जोडऩे के अवसर तलाशने और कॉलेज शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करके इसी सत्र से इस योजना को आरंभ करने के निर्देश दिए। कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने बताया कि इस योजना से कॉलेज शिक्षा में पढ़ रहे युवाओं को प्रैक्टिकल नॉलेज दिलवाने और उन्हें रोजगार से जोडऩे की है। इस मुहिम के तहत इस वर्ष लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप योजना से लाभान्वित करवाने की योजना है। इसमें विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थी पात्र होंगे।
(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »