छायाकार टाक के निधन पर शोक जताया
जोधपुर। ख्यातिप्राप्त छायाकार एलएस टाक के निधन पर विभिन्न फोटोग्राफी संस्थानों ने शोक जताया। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास व सचिव सर्वश, मारवाड़ फोटोग्राफिक सोसायटी के मनोज बोहरा, जोधपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के महेन्द्र पुरोहित, फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी के इखलाक अंसारी सहित नगर के वरिष्ठ छायाकारों शिव जोशी, विजेन्द्र, शिव कुमार सोनी, रविन्द्रनाथ ने उनके फोटोग्राफी में दिए योगदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे कि टाक सनसिटी फोटो सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौ से अधिक अवार्ड हासिल किए। फोटोग्राफी के साथ वे एक अच्छे चित्रकार भी थे। ऑयल पेंट व स्केच पेंटिंग में रुचि रखते थे।