क्षतिग्रस्त सड़क से आमजन परेशान, सौंपा ज्ञापन
सिरोही। शहर के पैलेस रोड पर नगर परिषद द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने व क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल माली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पैलेस रोड पर सडक मरम्मत कार्य कार्यरत है, जिसका कार्य करिब 8 महीनों से चालु हैं। इस मार्ग के आसपास राजकीय चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय, पुराना भवन विघालय एंव छोटी स्कुल स्थित है। सडक मरम्मत कार्य बहुत धीमी गति से चालु है तथा उक्त मार्ग को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है ऐसी स्थिति मे वर्तमान मे दुपिहया वाहन व अन्य वाहनों को उक्त मार्ग से गुजरते समय भारी कठियाईयो का सामना करना पडता हैं। इस मौके पर पूर्व महासचिव धीरज प्रजापत, पिंकी राजपुरोहीत, धीरज माली व अन्य छात्र उपस्थित थे।