डिंगार बने शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष
सिरोही। राजधानी जयपुर में राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें डॉ. उदय सिंह डिगार को सर्व सम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. डिंगार ने बताया कि इसी प्रकार प्रांतीय कार्यकारिणी में मुख्य महामंत्री हरिशचंद्र प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान एवं रामनिवास जाखड़, प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल परमार, पवन नामा, हेमराज मीणा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष संजू जाखड़, प्रदेश महिला मंत्री मीनाक्षी त्यागी, संयुक्त मंत्री ओम प्रकाश मिश्रा, अतिरिक्त मंत्री लोकेश कुमार शर्मा एवं प्रदेश कोषाध्पक्ष सुनील कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। उन्होंने बताया कि नवगठित राजस्थान समग्र शिक्षक संघ शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त केडर्स के शिक्षकों, प्रबोधकांे, पेराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, सहयोगी, व्याख्याता, प्रधानाचार्य इत्पादि सभी कार्मिकों के हितार्थ समर्पित रहकर कार्य करेगा। शिक्षक और शिक्षार्थी के लिए नवीन आयाम स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अवगत करवाया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के विस्तार एवं राज्यं के जिलों की कार्यकारिणियों के गठन की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।