हिंदू कप क्रिकेट के आयोजन के लिए कमेटियां घोषित, प्रतियोगिता 9 नवंबर से
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। गणेशम प्रॉपर्टी के तत्वावधान में हिंदू कप क्रिकेट प्रतियोगिता 9 नवंबर से पुराने रेलवे मैदान में आयोजित की जाएगी। जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के अध्यक्ष ललित परवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में इस बार कोविड-19 को देखते हुए सिर्फ 16 टीमों को प्रवेश दिया गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रविवार को कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक गजेंद्रसिंह शेखावत, निर्मल गहलोत, संरक्षक जगतनारायण जोशी, नरेश जाजड़ा, विनोद सिंघवी, एम डी शर्मा, अध्यक्ष हुकुम सिंह व उपाध्यक्ष विनय कबाड़, राजेंद्र पालीवाल, आदर्श शर्मा, किशोर सिनावडिया, राजेश जांगिड़, सचिव राम प्रकाश चौधरी, सहसचिव अमित सिंघाटिया, तरुण कटारिया, राजेश सोतवाल, दिनेश बबानी, आयोजन सचिव सुखदेव सिंह देवल, सहआयोजन सचिव सुनील बिश्नोई, जितेंद्र सोलंकी, अनिल लोहिया, नरेंद्र राठौड़, कोषाध्यक्ष सरवन प्रजापत, मीडिया प्रभारी महिराम विश्नोई, अनुशासन समिति पन्ने सिंह चौहान, सत्यप्रकाश गोदारा, जबरसिंह अगड़ाबा, रूपसिंह, शैलेंद्र शर्मा, ग्राउंड व पिच कमेटी भंवर बागराना, विनय खेतपाल, जयपाल सिंह, ताराचंद, जयपाल सिंह, गणपत खींची, कृष्णा गोयल, दीपक सेन, विकास गौड, रामलाल जांगिड़, अंपायर एवं स्कोरर कमेटी राजेश शर्मा, श्यामलसेन गुप्ता, शेर सिंह, दिलीप सिंह, रामलाल जांगिड़, हरि विश्नोई व पिच क्यूरेटर अशोक प्रजापत को नियुक्त किया गया।