मोकलावास गौचर बचाओ संघर्ष समिति का गठन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मोकलावास ग्राम में सभी आसपास के गांवों के प्रतिनिधि व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मोकलावास गांव व जोधपुर शहर के आसपास गौचर भूमि व अन्य सरकारी भूमि को मुक्त करवाने के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति का नाम मोकलावास गौचर संघर्ष समिति रखा गया। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व रिटायर्ड सैनिक नरपत सिंह राठौड़ को मनोनीत किया गया। सभी सामाजिक प्रतिनिधि मंडल, ग्रामवासियों और धार्मिक संगठनों की तरफ से नरपतसिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। नरपत सिंह ने गोचर भूमि को बचाने के लिए हमेशा साथ देने का वादा किया और आगामी 13 अक्टूबर को पहली मीटिंग रखने की घोषिणा की। इसमें नरपत सिंह अपनी कार्यकारिणी ने का विस्तार करेंगे। उन्होंने बताया कि आस पास के सभी गांवों से एक-एक मेंबर लिया जाएगा और सभी धार्मिक संगठनों से भी एक-एक मेंबर समिति में लिया जाएगा ताकि एक मज़बूत टीम बने और मोकलवास व आस पास की समस्त गौचर व अन्य सरकारी ज़मीन मुक्त करवाई जा सके। इस दौरान कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत, श्रवणराम चौधरी, देवी सिंह चौहान, मोहनसिंह राठौड़ शक्ति सिंह राठौड़, डूंगरसिंह राठौड़, राकेश निहाल, बाबूराम दवां, पदमसिंह सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे।