शिविर में कई रोगी लाभान्वित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में लॉयन्स क्लब जोधपुर मातृशक्ति व लॉयन्स क्लब जोधपुर मेहरानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में होम्योपैथिक, एक्युप्रेशर शिविर का निशुल्क आयोजन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में किया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। लॉयन्स क्लब जोधपुर मेहरानगढ़ की क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रकला भंसाली ने बताया कि शिविर में डॉक्टर महेश सिघंवी व एक्यूप्रेशर डॉक्टर महेंद्र कुमार जैन ने अपनी सेवाएं दी। डॉ महेश सिंघवी ने बताया कि वर्तमान में 20 करोड़ लोग होम्योपैथिक उपचार ले रहे हैं। होम्योपैथिक व्यक्ति के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने पर बल देती है इसके उपचार में बुखार, पुरानी खांसी, गठिया, मधुमेह जैसी बीमारियों का इलाज संभव है।
डॉ महेंद्र जैन ने बताया कि एक्यूप्रेशर में फुट रेफलैक्सोलॉजी थेरेपी, मैग्नेट कॉर्पोरेशन थेरेपी की जाती है इससे पहले कंप्लीट बॉडी का डायग्नोसिस करते हैं उसके बाद ट्रीटमेंट दिया जाता है उसके बहुत अच्छे रिजल्ट आते हैं जिसमें हृदय, किडनी, कमर, माइग्रेन, साइनस, श्वास इत्यादि बीमारियों का पता चलता है। अध्यक्ष कुसुम लता राठौड़ ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूजा दवे, सुनीता चौधरी, एमआर भंसाली, लक्षित दवे, रीना, मंजू, अनिता मेहता, वर्षा दूगड़ इत्यादि उपस्थित थे।