जेडीए दस्ते ने ग्राम चौखा में हटाया अतिक्रमण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा उपायुक्त पश्चिम ओपी विश्नोई के निर्देशानुसार ग्राम चौखा में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा निरन्तर प्राधिकरण क्षेत्र में स्वीकृति के बिना चल रहे अवैध, अनाधिकृत निर्माण कार्यों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया कि ग्राम चौखा के खसरा संख्या 713 में प्राधिकरण की योजना के भूखण्ड़ों पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौके पर सख्त कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाते हुए भूखण्ड़ों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक संतोष पंवार, पटवारी अमृतलाल गुर्जर, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित प्राधिकरण दस्ता मौजूद रहा।