डिजिटल लिसा एप्प में होगा हाईरिस्क सदस्यों का डेटा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान व रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया जा रहा है तथा कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से हाईरिस्क श्रेणी के सदस्यों का समुदाय बेस पर डेटा ऑनलाइन संधारण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से संक्रमण से ग्रसित रोगियों व हाई रिस्क व्यक्तियों के जीवन को बचाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपेेपवद स्प्ै।।चच तैयार किया गया है। इसके तहत हाई रिस्क कैटेगरी के सदस्यों का समुदाय आधारित सर्वे का कार्य किया जा रहा है। मिशन लिसा नाम ऐप में मुख्यत: आठ गतिविधियां निर्धारित की गई है, जिसमें समुदाय स्तर पर सर्वे, हाई रिस्क इस ग्रुप की स्क्रीनिंग करने व फॉलोअप लेने के उद्देश्य से निरोगी राजस्थान के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य भर में कोविड-19 के हाईरिस्क की पहचान, सर्वे व स्क्रीनिंग करने के लिए इस प्लेटफार्म के तहत एएनएम व आशाए अपने सम्बन्धित क्षेत्र में जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग के डेटा एप्प में ऑनलाइन संधारण किया जा रहा है। डॉ. मंडा ने बताया अब तक जिले में 84,204 हाई रिस्क सदस्यों का डेटा लिसा एप्प में ऑनलाइन हुआ है। उन्होंने इस एप्प में शत प्रतिशत डाटा संधारण करने के लिए निर्देश दिए। इसको लेकर एनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि डाटा संधारण में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं सोमवार को जिला आशा समन्वयक महावीर सिंह द्वारा प्रतापनगर, मसूरिया व रेजीडेंसी जोन की एएनएम व आशाओ को लिसा एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। इस अभियान की जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरन्तर मोनिटरिंग की जा रही है।