जेडीए ने की विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई। दस्ते ने अवैध, अनाधिकृत एवं प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के बिना चल रहे निर्माण कार्यों को बंद करवाया। प्रर्वतन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि प्लॉट संख्या ए-36, रामेश्वर नगर बासनी पर लगभग 43.6 गुणा 72 फीट के भूखंड पर अन्डरग्राउण्ड़, ग्राउंड फ्लोर एवं चार मंजिला भवन का निर्माण कार्य एवं सडक़ भाग में लगभग 5.5 गुणा 43.6 फीट की बालकॉनी का नियम विरूद्ध गैर कानूनी रूप से निर्माण कार्य पाया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त प्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति तथा अवैध, अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण व अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटावें। इसी तरह ग्राम खोखरिया के खसरा संख्या 217 में स्थित महादेव नगर के भूखंड संख्या 112ए तथा पड़ोसी भूखण्ड़धारी के भूखण्ड़ पंजीबद्ध दस्तावेज से भिन्न पाया गया दस्ते द्वारा मौके पर चल रहे निर्माण को रूकवाया गया तथा रोड़ भाग में स्थित अतिक्रमण हटाने एवं मौके पर उपलब्ध अतिरिक्त भूमि पर बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। गहलोत ने बताया कि भू. सं. 596 बी, गली नम्बर 15, बीजेएस कॉलोनी भूखण्ड़धारी द्वारा पड़ोसी भूखंड सख्ंया 597 की ओर लोहे की जाली व सीमेन्ट की जाली बनाकर नियम विरूद्ध वेंटीलेशन बनाया गया था दस्ते द्वारा भूखण्ड़धारी को सख्त हिदायत दी गई कि उक्त वेंटीलेशन को नियमानुसार हटाते हुए बंद करवा लेंवें। ग्राम खोखरिया में मुख्य बनाड़ रोड़ पर स्थित विद्या पब्लिक स्कूल के आगे 20 फीट रोड़ भाग पर स्कूल के समीप भूखण्ड़धारी द्वारा 6 फीट ऊंची, 7 फीट लम्बी व 1 फीट चौड़ी पत्थर की दीवार, फाटक, मूंगिया, पट्टिया व पुरानी टैक्सी रखकर लगभग 138 गुणा 20 फीट रोड़ भाग में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर रखा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमी को सख्त हिदायत दी गई कि रोड़ भाग में किये गये अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी दक्षिण देवेन्द्र सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप हुड्डा मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।